Happy New year Happy 2020 Happy New year आपको मुबारक हो आने वाला नया साल आप खुश रहें जिएं हज़ारों साल,, फर्क नहीं पड़ता हमने पिछले साल क्या खोया और क्या पाया बेहिस लोग हैं हम हम खुद को इन्सान कहते हैं मगर यह छलावा किसी और के लिए अपने ज़मीर अपनी आत्मा के लिए तो बिल्कुल भी नहीं,, किस बात की खुशी?? नए साल की आमद पर?? यह कि!! पिछला साल बीत जाने पर?? पिछले पूरे एक साल में हमने क्या किया यह हमारे लिए जरूरी नहीं फर्क नहीं पड़ता बेहिस लोग हैं हम हम खुद को इन्सान कहते हैं मगर यह छलावा किसी और के लिए अपना ज़मीर अपनी आत्मा के लिए तो बिल्कुल भी नहीं,, क्या जो खफा थे हमसे हमने मना लिया उनको?? यह जिनसे रूठे हुए हो उन्हें माफ़ कर चुके हो तुम?? यह ऐसा क्या किया हमने जो खुशियां मनाएंगे?? खुशी से मुस्कुराएंगे खूशी में डूब जाएंगे,, फर्क नहीं पड़ता बेहिस लोग हैं हम खुद को इन्सान कहते हैं मगर यह छलावा किसी और के लिए अपना ज़मीर अपनी आत्मा के लिए तो बिल्कुल भी नहीं,, But we can we can change We can modify ...
A blog about to share something real, with some fun ,some awareness, something to know about you, and yourself, Me ,and myself ,they ,and themselves, That is what it is all about,,