अब इतनी कुत्ते खानी होने के बाद कोई बाहर न आए ऐसा तो होगा नहीं
मोहल्ले के आधे से ज्यादा लोग जाग चुके थे
और कुछ बाहर भी आ गऐ थे
और कुछ लोगों ने तो मुझे
उनकी बाहों में झूलते उनसे लिपटा लपटी करते देख भी रहे थे
उन्हें केया पता मेरे पीछे मौत पड़ी थी
मैं खौफ से लिपटा हुआ हूं
और अपने आप को बचा रहा हूं
मैं भी उन सबको देख रहा हूं वह सब भी मुझे देख रहे हैं
मगर मैं फिर भी उनसे लिपटा हुआ ही हूं
कुत्ते अभी भी भौंक रहें हैं
और सब खड़े सोच रहे हैं इतनी रात को यहां इस लड़की के साथ यह कर किया रहा था,
अबे कमीनों!!!
कुत्तों के भौंकने से मेरी जान भी जा सकती है
बाद में भी खड़े होकर सोच सकते हो
पहले इन कुत्तों को यहां से हटा दो,
मगर मेरी आवाज़ जैसे मेरे गले में अटक सी गई हो
मैं कुछ बोल ही नहीं पा रहा था
और उन कुत्तों को मैं केया कहूं जो बस भौंके जा रहे थे,
यही था वह, यही है वह,पकड़ो इसे, इसे जाने मत देना, इसे मारो, खड़े सोच केया रहे हो इस मारते क्यूं नहीं,
भौंके जा रहे हैं चिल्लाए जा रहे हैं
भीड़ जमा करने की ठान ली है इन्होंने
मार खिला के ही दम लेंगे इतने जोश में सब भौंक रहे थे,
वह तो अच्छा हुआ मेरे अलावा कोई इनकी ज़ुबान समझ नहीं पा रहा था
भीड़ बढ़ती जा रही थी
अब घरों से औरतें और बच्चे भी बाहर आने लगे थे
अब कुत्तों की आवाजें भी कुछ कम हो गईं थीं
जो कुत्ते मेरी इज्जत के चीथड़े उड़ाने की कोशिश कर रहे थे
वही कुत्ते अब आम से कुत्तों की तरह यहां वहां भीड़ में रोटी बोटी के चक्कर लगा रहे थे,
जैसे इन्होने कुछ किया ही न हो,
भीड़ बढ़ती जा रही थी
हालात बिगड़ते जा रहे थे
लात खाने के चानस्सेज बढ़ गऐ थे
मैं अब उनसे अलग खड़ा था
हमने एक दूसरे को देखा और बस हम समझ गए
कि अब निकलना चाहिए
वह अपने घर की तरफ मुड़ गऐऔर हम भी खामोशी से सर झुकाए अपने घर की तरफ जाने लगे
बहुत सारे लोगों के बीच से होकर गुजरना था डर था कि कोई कुछ पूछे नहीं ,कोई सवाल न कर दे, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ
न किसी ने कुछ पूछा न हमने कोई बात की चुपचाप चले आए वापस
दरवाजा खुला हुआ ही था धीरे से अन्दर हो लिए और
दरवाजा
बन्द,,,,,,,
जारी,,,,, है,
मोहल्ले के आधे से ज्यादा लोग जाग चुके थे
और कुछ बाहर भी आ गऐ थे
और कुछ लोगों ने तो मुझे
उनकी बाहों में झूलते उनसे लिपटा लपटी करते देख भी रहे थे
उन्हें केया पता मेरे पीछे मौत पड़ी थी
मैं खौफ से लिपटा हुआ हूं
और अपने आप को बचा रहा हूं
मैं भी उन सबको देख रहा हूं वह सब भी मुझे देख रहे हैं
मगर मैं फिर भी उनसे लिपटा हुआ ही हूं
कुत्ते अभी भी भौंक रहें हैं
और सब खड़े सोच रहे हैं इतनी रात को यहां इस लड़की के साथ यह कर किया रहा था,
अबे कमीनों!!!
कुत्तों के भौंकने से मेरी जान भी जा सकती है
बाद में भी खड़े होकर सोच सकते हो
पहले इन कुत्तों को यहां से हटा दो,
मगर मेरी आवाज़ जैसे मेरे गले में अटक सी गई हो
मैं कुछ बोल ही नहीं पा रहा था
और उन कुत्तों को मैं केया कहूं जो बस भौंके जा रहे थे,
यही था वह, यही है वह,पकड़ो इसे, इसे जाने मत देना, इसे मारो, खड़े सोच केया रहे हो इस मारते क्यूं नहीं,
भौंके जा रहे हैं चिल्लाए जा रहे हैं
भीड़ जमा करने की ठान ली है इन्होंने
मार खिला के ही दम लेंगे इतने जोश में सब भौंक रहे थे,
वह तो अच्छा हुआ मेरे अलावा कोई इनकी ज़ुबान समझ नहीं पा रहा था
भीड़ बढ़ती जा रही थी
अब घरों से औरतें और बच्चे भी बाहर आने लगे थे
अब कुत्तों की आवाजें भी कुछ कम हो गईं थीं
जो कुत्ते मेरी इज्जत के चीथड़े उड़ाने की कोशिश कर रहे थे
वही कुत्ते अब आम से कुत्तों की तरह यहां वहां भीड़ में रोटी बोटी के चक्कर लगा रहे थे,
जैसे इन्होने कुछ किया ही न हो,
भीड़ बढ़ती जा रही थी
हालात बिगड़ते जा रहे थे
लात खाने के चानस्सेज बढ़ गऐ थे
मैं अब उनसे अलग खड़ा था
हमने एक दूसरे को देखा और बस हम समझ गए
कि अब निकलना चाहिए
वह अपने घर की तरफ मुड़ गऐऔर हम भी खामोशी से सर झुकाए अपने घर की तरफ जाने लगे
बहुत सारे लोगों के बीच से होकर गुजरना था डर था कि कोई कुछ पूछे नहीं ,कोई सवाल न कर दे, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ
न किसी ने कुछ पूछा न हमने कोई बात की चुपचाप चले आए वापस
दरवाजा खुला हुआ ही था धीरे से अन्दर हो लिए और
दरवाजा
बन्द,,,,,,,
जारी,,,,, है,
Comments
Post a Comment