Skip to main content

हमारा उत्तर प्रदेश,,

यूपी में पैदा होने का एक फायदा यह है कि आप को कोआलटी सीखनी नहीं पड़ती
खुद बखुद आ जाती है
बहुत से ऐसे मीडिया चैनल
और बहुत से ऐसे इसटैनडप कोमेडियन हैं
 जो चीज़ें दुनिया को बता रहे हैं यूपी के बारे में
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हमारा यूपी

हमारा यूपी कैसा है यह हमें मालूम होना चाहिए

हमारा यूपी कुछ ऐसा है

जहां भी चार लोग जमा हो गए
 वहां राजनीति और एजूकेशन
की बातें न हों
तो समझ लो आप यूपी में नहीं हैं
और हो रही हों तो समझ लीजिए कि
आप यूपी में ही हैं

यहां सब के दिमाग में यही दो टापिक होते हैं

कहीं नेताओं और कुर्सी की बातें हो रही हैं
कहीं प्रधानाचार्य और टीचर की बातें
कहीं विद्यार्थी और वोटर की

पहले एजूकेशन के बारे में जान लेते हैं

यहां के स्कूल और कालेजों का हाल यह है कि ,आवो और कामयाब हो जाओ,
डाक्टर हो जावो,
इंजिनियर बन जावो,
यह फिर कुछ ना समझ में आए तो
नब्बे घंटों में इंग्लिश सीख लो!

अब आप की मर्जी कि आप को केया बन्ना है
बस कोआलटी होनी चाहिए आप के पास

यहां का एजूकेशनल डिपार्ट बहुत ही सख्त है

कोई यह न सोचे बोड के इग़ज़ाम के लिए दो हज़ार काफी है
नहीं भई ऐसा बिल्कुल नहीं है
मंहगाई हर तरफ है
कम अज़ कम चार हजार तो होना ही चाहिए

सोर्सेज तो यूपी में चलते ही नहीं
भूल से भी मत सोचिएगा

यहां कहीं अडमिशन लेने के लिए
यह कहीं कुआलिफाई करने के लिए
कुआलटी होनी चाहिए
तभी आपको सीट मिलेगी
अब आप के पास कौन सी कुआलटी है
आप खुद देख लीजिए
 चाहे जेब में
 चाहे बैंक में
 चाहे कैश में
मुराद सिर्फ इतनी है होनी चाहिए

और यूपी में पैदा होने का फायदा ही यही है
कोआलटी आ ही जाती है

और रही बात राजनीति कि और राज नेताओं की
तो उनका अपना ही एक मकसद है
नारा लगाए जा रहे हैं
रोड बना देंगे
बिजली ला देंगे
घर बना देंगे
ग़रीबी मिटा देंगे
यह गरीबों को ही मिटा देंगे

पर इतना विश्वास तो करो
कि हम कुछ न कुछ तो करेंगे
 यही चलता रहता है इनका
और सच मानिए कि वह लोग हमसे किए हुए वादे पूरे भी कर रहे हैं और ग़रीबी मिटा रहे हैं
अब हमारे जो नेता हैं
वह भी यूपी से ही हैं
तो कोआलटी
उनके अन्दर भी है
तो कोआलटी छुपाने से भी कहां छुपती है
कोई नऐ घर दे  कर ?छुपा रहा है
कोई एजूकेशन दे कर? छुपा
कोई बिजली ला कर? रहा
तो कोई रोड बना के?है
और हमारे यहां की एजुकेशन कैसी?
पढ़ ही चुके हैं आप
कोआलटी होनी चाहिए
और रोड आप ने तो देखा ही होगा?
यह कभी तो आएंगे यूपी
तब देख लीजिए गा
यूपी कुछ ऐसा है
आप केया देखते हैं? आप का यूपी कैसा है?

पर मुझे कुछ ऐसा ही लगता है,,,,

, पर जैसा भी है मेरा अपना ही है ना , मुझे अच्छा लगता है,



और भी बहुत कुछ है बताने को


पर वह बताने ,,,,,,,, नहीं है

धन्यवाद,,

Nazish azmi,,,

Comments

Popular posts from this blog

सिर्फ कुत्तों से डरते हैं,,,,

एक जमाने से बस देखना और सिर्फ देखना अजीब दिन थे वह भी इतनी भी हिम्मत नहीं होती थी कि कुछ अपने बारे में बता सकें बस देखे जा रहे हैं आखिर को वह थक ही गऐ और एक रोज़ सरे राह हाथ पकड़ के अपना नम्बर दे गऐ और कह गए अगर तुम्हारे पास कुछ है मुझ से कहने के लिए तो मुझे फून करना यह कहा और चल दिए उस वक़्त केया मैं ने महसूस किया मैं बयां नहीं कर सकता खैर वह वक़्त भी गुज़र गया अब बातें शुरू हो गईं दिन तमाम रात सारी बातें जारी बस यही चलने लगा फिर महीने दो महीने गुज़रने के बाद अब मुलाकात का नया बाब शुरू हुआ चाहता था एक बात और हमारी फैमिली कुछ ज्यादा ही सख्त है लव के मामले में हां तो बात मुलाकात कि चल रही थी मिलने का वक़्त चार बजे का था बता दूं ए चार सुबह का चार था तक़रीबन एक बजे का वक़्त था जब ए बातें हो रहीं थीं अचानक ख्याल आया जब चार बजे मिलना है तो अभी क्यों नहीं बस फिर क्या था चोरों की तरह दरवाजा खोला और बाहर शहरों के रेहाइशी इलाकों में आम तौर से गलियां सुनसान हो जाती हैं सन्नाटा फ़ैला था चारों तरफ सीधी गली के आखिरी कोने में उनका घर मगर नहीं! बन्दा दीसी और अपना दिमाग ...

रस्सियों का शहर,,

फ़िक्र नई सोच नई  वह नए उनकी ज़िंदगी अछूती सबसे अलग सबसे निराला अंदाज जीने का ढंग नया  खेल कूद अलग उनकी एजूकेशन अलग उनके स्कूल अलग सब अलग सबसे जुदा न कोई शोर शराबा था वहां  न कोई हार्न की तकलीफ़ दह आवाजें नह प्रदूषण  न कोई गाड़ी  न कोई मोटर न ही ट्रेनें  न जहाज़ कोई न तेल का खर्च  न रोड बनाने का कोई झन्झट न कोई एयरपोर्ट न बस स्टैंड न ही कोई स्टेशन कुछ भी तो ऐसा नहीं था वहां पूरा शहर रस्सियों पर डिजाइन किया गया था मैं दंग रह गया यह कैसे मुमकिन है मगर मैं ने देखा लोग रस्सियों पर झूलते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं बच्चे स्कूल जा रहे हैं  नेता मंत्री रस्सियों पर लटके हुए हैं बारातें आ रही हैं किसी की रस्सी कमजोर है तो किसी की मज़बूत कहीं रेशम की रस्सी है तो कहीं आम धागे की तो कहीं चाइना बर्नाड रस्सियां भी नज़र आयीं बड़े-बड़े रस्सी स्टोर मोल्स और बड़ी बड़ी दुकानें थीं फिल्म स्टार और टीवी एक्टर्स रस्सियों के बर्नाड अम्बैसटर थे वहां की ज़िंदगी ही अजीब थी यह शायद मुझे लग रही थी रस्सियों का निज़ाम हुकूमत के सुपुर्...