Skip to main content

Pampar boys,,

सन्
2000
के
बाद के जितने भी boys हैं
ज़्यादा तर इनमें कुछ बहुत ही
Advance हैं

इनके mind बहुत ही तेज़ हैं
चीजों को फौरन memories कर लेते हैं

और तुरंत ही error files images
और ऐसी कोई चीज जो इनको रोके टोके यह इन से सवाल करे तो उसे अपनी ज़िंदगी से निकाल देते हैं

 require of pampar boys

इन्हें
ज़िन्दा रहने के लिए अनिवार्य
सामग्री
जो कुछ इस प्रकार हैं
चाहिए होती है

 Tik talk
Instagram
WhatsApp
Facebook
Network
4G
अच्छा mobile
With some Pinky color cover
Including
Some heart shap challa also

And

Classy style gougel

गले में स्कार्फ
हाथों में
Best friend
I love friend
कलरफुल rubber बिरिस्लेट,

ऐसी चीजें आमतौर से इनकी खूराक हैं
इनके बगैर यह अधूरे हैं,,

इनमें कुछ next level भी हैं

और वह हैं

Pub G के दीवाने

इतनी ठंड में कौन लड़ाई करता है भाई??

ग्यारह बजे रात को छज्जे पर बैठा है
कोई पेड़ पर लटका है
मार!!!!मार!! पीछे देख
पीछे देख!
उसको पकड़
आगे बढ़
बैक-अप ले
ए कर वह कर
यही चल रहा है

और pubG का एक feature यह भी है
और बहुत जरूरी भी है

आप को अपनी ज़ुबान गन्दी करनी ही पड़ेगी

और हमारे up में
 और खास कर देहात में

Privacy होती है मगर कम होती है

तो pubG घरों में खेलना ज़रा मुश्किल हो जाता है

क्यूंकि घरों में1950से1999
वाले साथ ही होते हैं

जो pubGसे मिलता जुलता कुछ भी
समझ नहीं सकते
यह बात कम और लात ज़्यादा इस्तेमाल किया करते हैं,,

बच्चे हो
अच्छे हो

कोई शिकवा नहीं है आप pampar boysसे

बस इतना कहना है
कुछ भी करो
बस environmentका कुछ ख्याल कर लिया करो

आप कहां खड़े हो कैसी जगह हो आप
ऐसी चीजें
महत्वपूर्ण है

जो पुराने लोग हैं वह
कुछ कहते नहीं
पर
उन्हें बुरा लगता है
उनके पास option ही नहीं है कोई
कि
कैसे
वह
इस
4G
Pampar boys generation
को
कैसे
समझाएं
कहीं आप बाग़ी न हो जाएं
कहीं कुछ ग़लत न समझ लें
इसी लिए
बस इसी लिए
वह खामोश रहते हैं
हमें उनकी ख़ामोशी का एहतराम करना चाहिए

उन्होंने अपनी ज़िंदगी जी ली है

वह फिक्रमंद हैं हमारे
future से

हमारे आने वाले कल से

वह परेशान हैं
हमारे लिए

बेबस हैं और खामोश

हमें उनका एहतराम करना चाहिए

Hope you don't mind

I always love you
Because
Me
Myself
And
I
Know tha Realty of pampar boys

Pampar boys have a good heart
They just try to be happy
Their own way..

Thanks

Nazish azmi,,

Comments

Popular posts from this blog

सिर्फ कुत्तों से डरते हैं,,,,

एक जमाने से बस देखना और सिर्फ देखना अजीब दिन थे वह भी इतनी भी हिम्मत नहीं होती थी कि कुछ अपने बारे में बता सकें बस देखे जा रहे हैं आखिर को वह थक ही गऐ और एक रोज़ सरे राह हाथ पकड़ के अपना नम्बर दे गऐ और कह गए अगर तुम्हारे पास कुछ है मुझ से कहने के लिए तो मुझे फून करना यह कहा और चल दिए उस वक़्त केया मैं ने महसूस किया मैं बयां नहीं कर सकता खैर वह वक़्त भी गुज़र गया अब बातें शुरू हो गईं दिन तमाम रात सारी बातें जारी बस यही चलने लगा फिर महीने दो महीने गुज़रने के बाद अब मुलाकात का नया बाब शुरू हुआ चाहता था एक बात और हमारी फैमिली कुछ ज्यादा ही सख्त है लव के मामले में हां तो बात मुलाकात कि चल रही थी मिलने का वक़्त चार बजे का था बता दूं ए चार सुबह का चार था तक़रीबन एक बजे का वक़्त था जब ए बातें हो रहीं थीं अचानक ख्याल आया जब चार बजे मिलना है तो अभी क्यों नहीं बस फिर क्या था चोरों की तरह दरवाजा खोला और बाहर शहरों के रेहाइशी इलाकों में आम तौर से गलियां सुनसान हो जाती हैं सन्नाटा फ़ैला था चारों तरफ सीधी गली के आखिरी कोने में उनका घर मगर नहीं! बन्दा दीसी और अपना दिमाग ...

रस्सियों का शहर,,

फ़िक्र नई सोच नई  वह नए उनकी ज़िंदगी अछूती सबसे अलग सबसे निराला अंदाज जीने का ढंग नया  खेल कूद अलग उनकी एजूकेशन अलग उनके स्कूल अलग सब अलग सबसे जुदा न कोई शोर शराबा था वहां  न कोई हार्न की तकलीफ़ दह आवाजें नह प्रदूषण  न कोई गाड़ी  न कोई मोटर न ही ट्रेनें  न जहाज़ कोई न तेल का खर्च  न रोड बनाने का कोई झन्झट न कोई एयरपोर्ट न बस स्टैंड न ही कोई स्टेशन कुछ भी तो ऐसा नहीं था वहां पूरा शहर रस्सियों पर डिजाइन किया गया था मैं दंग रह गया यह कैसे मुमकिन है मगर मैं ने देखा लोग रस्सियों पर झूलते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं बच्चे स्कूल जा रहे हैं  नेता मंत्री रस्सियों पर लटके हुए हैं बारातें आ रही हैं किसी की रस्सी कमजोर है तो किसी की मज़बूत कहीं रेशम की रस्सी है तो कहीं आम धागे की तो कहीं चाइना बर्नाड रस्सियां भी नज़र आयीं बड़े-बड़े रस्सी स्टोर मोल्स और बड़ी बड़ी दुकानें थीं फिल्म स्टार और टीवी एक्टर्स रस्सियों के बर्नाड अम्बैसटर थे वहां की ज़िंदगी ही अजीब थी यह शायद मुझे लग रही थी रस्सियों का निज़ाम हुकूमत के सुपुर्...