Skip to main content

I got my passport

हर कोइ चाहेता है ज़िन्दगी में कुछ करना
सबके कुछ न कुछ सपने होते है
हर शखश की इछ्छा होती है वह खुशहाल ज़िनदगी बसर करे

और ज्यादा तर लोग इस अच्छी जिन्दगी की तलाश बैरून मुल्कों में करते हैं


कोई America यह Australia जाने के लिए तैयारियाँ कर्ता है,
तो कोई
Canada और फ़्रांस में खुद को जमाना चाहता है,
और कुछ ऐसे भी हैं
जो
खाड़ी देशों का visa ढूंढते देखाई पड़ते हैं

क्यंकिं लोगों को लगता है कि
 वहां जिन्दगी यहाँ से बेहतर है,
हां!
यह अलग बात है कि
 वहां पहुँचने पर एहसास होता है
 कि वहीं अच्छे थे,

मै भी वैसा ही था
 मुझे भी ऐसा ही लगता था,

और जो चीज सबसे जरूरी थी
और मुल्क से बाहर जाने के लिए चाहिए थी
वह था
(Passport)

तो फिर शुरू हो गई (passport) बनाने की योजनाएँ

कैसे बनाएं
कहां जाएं
और क्या क्या लाएं

जिससे कि (passport) बन जाए

स्न (2008) की बात है

तब इतनी तरक्की नही थी हमारे यूपी में

जितनी की आजकल है

अब तो तिजोरी और लाकरों में उतने नोट नहीं होते
जितने कागजात होते हैं

स्कूल की (identity) से लेकर
(deth सर्टिफिकेट) तक
 कुछ लोगों ने बनवा लिए हैं


ताकि अगर मर मरा गए
तो बच्चों को ज्यादा दिक्कतें न हो,

Next level तरक्की चल रही है,
यूपी में ही नहीं
पूरा (INDIA) ही बदला बदला नजर आता है

अब पहले जैसा कुछ भी तो नहीं है,

तब इतनी तरक्की होती तो और न जाने क्या होता

मगर तब आसानीयां थीं
एक (voter id)
एक निवास प्रमाण पत्र
चार फोटो
दो चार (signatures)

और फिर मिल गयी रसीद......

इन्तजार
इन्तजार और इन्तजार

करीब छह महीने बाद पहली (Report) मुझ तक पहुंची
मुझे दो चार दिनों में (police station) पहुच अपनी (identity) वैरीफाई करवानी थी

मै तय्यारियों मेंथा

कुछ कागजात भी बनाने पड़ते हैं
कुछ वासते भी लगाने पड़ते हैं
कुछ माल मुद्रा की भी वेवस्था करनी पड़ती है

मैं उन्हीं तय्यारियों में था कि पन्गा हो गया!
छोटी सी बात अपसमें, और दंगा हो गया,

फिर भागम भागी
पकड़ा पकड़ी
पुलिस स्पेक्ट्र गोली लाठी
छापा कुर्की
सोर्स लगाव नेता लाव, उसको छोड़ो जाने दो उसका भाई नेता,
ए भी था इसको पकड़ो, कसके पकड़ो, इसी को जकड़ो,

और ले गए मुझे (police station)

जिस पुलिस स्टेशन में मुझे  रिपोर्ट लगवानी थी
जो (officer) मेरे (good character) पर मुहर लगाने वाले थे,

वही मेरी (FIR) copy,  पर signature)

कर रहे थे,,,,,,,,





जुड़े रहें
अभी जारी है,,,


Nazish azmi..... 

Comments

Popular posts from this blog

सिर्फ कुत्तों से डरते हैं,,,,

एक जमाने से बस देखना और सिर्फ देखना अजीब दिन थे वह भी इतनी भी हिम्मत नहीं होती थी कि कुछ अपने बारे में बता सकें बस देखे जा रहे हैं आखिर को वह थक ही गऐ और एक रोज़ सरे राह हाथ पकड़ के अपना नम्बर दे गऐ और कह गए अगर तुम्हारे पास कुछ है मुझ से कहने के लिए तो मुझे फून करना यह कहा और चल दिए उस वक़्त केया मैं ने महसूस किया मैं बयां नहीं कर सकता खैर वह वक़्त भी गुज़र गया अब बातें शुरू हो गईं दिन तमाम रात सारी बातें जारी बस यही चलने लगा फिर महीने दो महीने गुज़रने के बाद अब मुलाकात का नया बाब शुरू हुआ चाहता था एक बात और हमारी फैमिली कुछ ज्यादा ही सख्त है लव के मामले में हां तो बात मुलाकात कि चल रही थी मिलने का वक़्त चार बजे का था बता दूं ए चार सुबह का चार था तक़रीबन एक बजे का वक़्त था जब ए बातें हो रहीं थीं अचानक ख्याल आया जब चार बजे मिलना है तो अभी क्यों नहीं बस फिर क्या था चोरों की तरह दरवाजा खोला और बाहर शहरों के रेहाइशी इलाकों में आम तौर से गलियां सुनसान हो जाती हैं सन्नाटा फ़ैला था चारों तरफ सीधी गली के आखिरी कोने में उनका घर मगर नहीं! बन्दा दीसी और अपना दिमाग ...

रस्सियों का शहर,,

फ़िक्र नई सोच नई  वह नए उनकी ज़िंदगी अछूती सबसे अलग सबसे निराला अंदाज जीने का ढंग नया  खेल कूद अलग उनकी एजूकेशन अलग उनके स्कूल अलग सब अलग सबसे जुदा न कोई शोर शराबा था वहां  न कोई हार्न की तकलीफ़ दह आवाजें नह प्रदूषण  न कोई गाड़ी  न कोई मोटर न ही ट्रेनें  न जहाज़ कोई न तेल का खर्च  न रोड बनाने का कोई झन्झट न कोई एयरपोर्ट न बस स्टैंड न ही कोई स्टेशन कुछ भी तो ऐसा नहीं था वहां पूरा शहर रस्सियों पर डिजाइन किया गया था मैं दंग रह गया यह कैसे मुमकिन है मगर मैं ने देखा लोग रस्सियों पर झूलते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं बच्चे स्कूल जा रहे हैं  नेता मंत्री रस्सियों पर लटके हुए हैं बारातें आ रही हैं किसी की रस्सी कमजोर है तो किसी की मज़बूत कहीं रेशम की रस्सी है तो कहीं आम धागे की तो कहीं चाइना बर्नाड रस्सियां भी नज़र आयीं बड़े-बड़े रस्सी स्टोर मोल्स और बड़ी बड़ी दुकानें थीं फिल्म स्टार और टीवी एक्टर्स रस्सियों के बर्नाड अम्बैसटर थे वहां की ज़िंदगी ही अजीब थी यह शायद मुझे लग रही थी रस्सियों का निज़ाम हुकूमत के सुपुर्...